HomeBetulसातनेर, बोरगांव, खेड़ी में खाद आपूर्ति की मांग किसानों की समस्याओं को...

सातनेर, बोरगांव, खेड़ी में खाद आपूर्ति की मांग किसानों की समस्याओं को लेकर किसान मोर्चा ने वरिष्ठ अधिकारियों से की चर्चा


सतपुड़ा अंचल बैतूल। जिले में किसानों को खाद की आपूर्ति में आ रही समस्याओं को लेकर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल ने कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस बैठक में उन्होंने खाद की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण अंचलों की स्थिति को विस्तार से रखा और खाद आपूर्ति किए जाने का आग्रह किया। बैठक के दौरान श्री चंदेल ने बताया कि जिले के ग्राम सातनेर, बोरगांव, खेड़ी सहित कई क्षेत्रों में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र खाद आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्षा के इस अनिश्चितकाल में खेती के लिए खाद का समय पर मिलना बेहद जरूरी है अन्यथा उत्पादन प्रभावित हो सकता है। बैठक में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री लोकेश कालभोर, पर्वतराव धोटे, युवा नेता दिनेश झपाटे, खातकर, मीडिया प्रभारी संजय लिखितकर सहित क्षेत्र के कई कृषक भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.8 ° C
28.8 °
28.8 °
72 %
3.6kmh
90 %
Mon
28 °
Tue
32 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
27 °

Most Popular