HomeBetulमूंग खरीदी केन्द्र में सेम्पल पास कराने के नाम पर अवैध वसूली...

मूंग खरीदी केन्द्र में सेम्पल पास कराने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप

बैतूल:- चिचोली की प्राथमिक बहुउद्देशीय साख समिति द्वारा की जा रही मूंग खरीदी में अनियमितताओं को लेकर वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद श्रीमती नेहा रूपेश आर्य ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में किसानों से हो रही अवैध वसूली, धमकाने और स्लॉट बुकिंग में गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने खरीदी केन्द्र को चिचोली से बाहर ले जाने पर भी आपत्ति जताई है। पार्षद ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

1. नेहा आर्य ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि किसानों को खरीदी के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है। उनसे सेम्पल पास कराने के लिए अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है और जो किसान इनकार करते हैं, उन्हें सेम्पल फेल होने की धमकी दी जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समिति के द्वारा चिचोली क्षेत्र की खरीदी बैतूल ब्लॉक के जीन ग्राम स्थित वेयरहाउस पर कराई जा रही है, जिससे किसानों को अतिरिक्त परिवहन और खर्चों का बोझ उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चिचोली क्षेत्र में भी खरीदी संभव थी, तो फिर किसानों को दूर क्यों भेजा गया।

  • 24 जुलाई को ही बुकिंग बंद होने की दे दी सूचना:-
    ज्ञापन में बताया गया कि शासन द्वारा मूंग खरीदी के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन चिचोली क्षेत्र के किसानों को 24 जुलाई को ही बुकिंग बंद होने की सूचना दे दी गई। इससे किसानों को पंजीयन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरा कार्य शासन-प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और यह सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है।
  • खरीदी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग:-
    श्रीमती नेहा आर्य ने मांग की है कि चिचोली समिति की खरीदी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई हो तथा खरीदी कार्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कराया जाए। साथ ही, किसानों को निर्धारित समयसीमा तक स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी जाए ताकि किसी भी किसान के साथ अन्याय न हो। ज्ञापन के माध्यम से पार्षद ने प्रशासन से आग्रह किया है कि किसानों को राहत मिले और भविष्य में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मनमानी न कर सके।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
51 %
3kmh
95 %
Mon
31 °
Tue
32 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
27 °

Most Popular