Homeबड़ी ख़बरेंबैतूल:- सोना-चांदी गिरवी रखकर फरार हुआ ढोढरामऊ का दुकानदार

बैतूल:- सोना-चांदी गिरवी रखकर फरार हुआ ढोढरामऊ का दुकानदार

Betul:- Shopkeeper of Dhodhramau absconded after keeping gold and silver as collateral

बैतूल:-  बीजादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढरामऊ बाजार में सोना-चांदी की दुकान संचालित करने वाला आभूषण विक्रेता राजू सोनी बीते छह महीनों से फरार है। राजू सोनी पर आरोप है कि उसने सैकड़ों आदिवासी परिवारों से उनके जेवरात गिरवी रखवाए और फरार हो गया।

1. इस मामले में मंगलवार 15 जुलाई को समाजसेवी चंद्रशेखर राजा धुर्वे के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण बीजादेही थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपी राजू सोनी की तत्काल गिरफ्तारी कर ग्रामीणों के जेवरात वापस दिलाए जाएं।

2. ग्रामीणों का कहना है कि ढोढरामऊ में रहने वाला राजू सोनी इटारसी से आकर लंबे समय से यहां दुकान चला रहा था। उसने भरोसे में लेकर आदिवासी महिलाओं के जेवर गिरवी रखवाए और उन्हें कर्ज के रूप में पैसे दिए। धीरे-धीरे उसने पूरे क्षेत्र में कई परिवारों से जेवरात इकट्ठा कर लिए। छह महीने पहले वह दुकान बंद करके फरार हो गया और अब किसी का फोन नहीं उठा रहा है।

3. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार पैसे जमा कर अपने जेवर वापस लेने की कोशिश की, लेकिन राजू सोनी टालता रहा। अब वह क्षेत्र से पूरी तरह लापता है और सैकड़ों परिवारों की गाढ़ी कमाई के जेवरात लेकर फरार हो गया है।

4. समाजसेवी चंद्रशेखर राजा धुर्वे ने कहा कि यह आदिवासी समाज के साथ धोखाधड़ी का गंभीर मामला है। अगर पांच दिनों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है और लोगों को उनके जेवर वापस नहीं मिलते, तो आदिवासी समाज जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगा। थाना प्रभारी ने मामले में उचित जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन पीड़ित ग्रामीण अब त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आदिवासी समाज में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.8 ° C
28.8 °
28.8 °
72 %
3.6kmh
90 %
Mon
28 °
Tue
32 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
27 °

Most Popular

बैतूल:-  बीजादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढरामऊ बाजार में सोना-चांदी की दुकान संचालित करने वाला आभूषण विक्रेता राजू सोनी बीते छह महीनों से फरार है। राजू सोनी पर आरोप है कि उसने सैकड़ों आदिवासी परिवारों से उनके जेवरात गिरवी रखवाए और फरार हो गया। 1. इस...बैतूल:- सोना-चांदी गिरवी रखकर फरार हुआ ढोढरामऊ का दुकानदार