HomeBetulबैतूल:- रात के सन्नाटे में पिकअप से बांधकर ट्राली ले भागा चोर,...

बैतूल:- रात के सन्नाटे में पिकअप से बांधकर ट्राली ले भागा चोर, हसलपुर में हुई वारदात, बोडखी चौकी में मामला दर्ज

बैतूल:- आमला क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसलपुर में बीती रात अज्ञात चोर ने बड़ी ही चालाकी से एक पिकअप वाहन की मदद से ट्राली चोरी कर ली। यह घटना ग्राम के निवासी तुलसीराम पवार के घर के सामने की है, जहां चोरों ने ट्राली को पिकअप में बांधकर चुपचाप चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गए।


1. चोरी की यह वारदात देर रात को अंजाम दी गई जब पूरा गांव नींद में था। तुलसीराम पवार ने सुबह उठकर देखा तो घर के सामने रखी ट्राली गायब थी। काफी तलाश के बाद भी जब ट्राली का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने तुरंत बोडखी पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
2. बोडखी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। इस चोरी की वारदात को लेकर जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो एक फुटेज में रात करीब 2 बजे एक पिकअप वाहन को ट्राली बांधकर जाते हुए देखा गया। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

3. क्षेत्र में इस प्रकार की चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि चोरी के इस मामले में शीघ्र जांच कर आरोपी को पकड़कर ट्राली वापस दिलवाई जाए। फिलहाल बोडखी पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी है ताकि वाहन नंबर से चोर की पहचान की जा सके और चोरी हुई ट्राली का सुराग मिल सके।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.8 ° C
28.8 °
28.8 °
72 %
3.6kmh
90 %
Mon
28 °
Tue
32 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
27 °

Most Popular