HomeBetulबैतूल:- प्रदीपन संस्था ने ग्राम महदगांव में निकाली नवांकुर सखी हरियाली यात्रा

बैतूल:- प्रदीपन संस्था ने ग्राम महदगांव में निकाली नवांकुर सखी हरियाली यात्रा

बैतूल:- प्रदीपन संस्था द्वारा ग्राम पंचायत महदगांव में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन परिसर में पंचायत के सरपंच नंदू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सहभागिता को लेकर आयोजित इस आयोजन में ग्रामीणों का भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक सुश्री प्रिया चौधरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में जनपद सदस्य श्रीमती कंचन कमल मालवीय, उप सरपंच श्रीमती माधुरी पाठा, जनपद भाजपा महामंत्री कमल मालवीय, ओबीसी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के रमेश पाठा तथा पूर्व उपसरपंच वीरेंद्र सिंह भडूस शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से की गई। इसके उपरांत प्रदीपन संस्था की ओर से सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

—नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का उद्देश्य—

मुख्य अतिथि सुश्री प्रिया चौधरी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रारंभ की गई नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एक अभिनव पहल है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है। इस अभियान का उद्देश्य है गांव-गांव में स्वैच्छिक आधार पर हरियाली बढ़ाना, महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना और पौधरोपण के साथ उसकी देखभाल सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में प्रस्फुटन समितियों और नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से हर गांव में कम से कम 11 पौधे लगाए जाएंगे और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय महिलाओं के माध्यम से निभाई जाएगी। यह अभियान न केवल पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सहभागिता का भी उदाहरण है।

—आम और जामुन के पौधे किए भेंट—
भाजपा महामंत्री कमल मालवीय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज के दौर में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह प्रकृति के प्रति अपनी भूमिका समझे। उन्होंने इस अभियान के लिए 20 आम और जामुन के पौधे प्रदीपन संस्था को भेंट किए। इस दौरान रमेश पाठा ने भी अपने वक्तव्य में इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने की आवश्यकता बताई और ग्रामीणों से अपील की कि वे इसे केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारी मानें। प्रदीपन संस्था की डायरेक्टर श्रीमती रेखा गुजरे ने पौधों के औषधीय और पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आंवला, बेलपत्र, पीपल, बरगद और नीम जैसे पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य 15 अगस्त तक कम से कम 2000 पौधों का रोपण कर हरियाली यात्रा को और अधिक व्यापक बनाना है। पूर्व उप सरपंच वीरेंद्र सिंह ने अपने संदेश में ग्रामीणों को नशामुक्त समाज की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नशा समाज में बुराइयों की जड़ है और हमें मिलकर इसके खिलाफ जनचेतना फैलानी चाहिए।

— हरियाली कलश यात्रा निकाली, नवांकुर सखियों को प्रदान किए पौधे–
कार्यक्रम के अंतर्गत सुनील पंवार के नेतृत्व में पंचायत भवन से शिव मंदिर तक हरियाली कलश यात्रा निकाली गई। इसमें नवांकुर सखियों और ग्रामीण महिलाओं ने पौधों और कलश के साथ सहभागिता की। यह यात्रा गांव में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनी। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रदीपन संस्था की टीम सुनील कुमार, रवि चवारे, राकेश तायवाड़े, दीपमाला खातरकर, अलका नागले, पूनम अतुलकर, तथा प्रस्फुटन समिति के सक्रिय सदस्य तुलसी मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया।कार्यक्रम का समापन पौध वितरण के साथ हुआ, जिसमें 150 पौधे नवांकुर सखियों को प्रदान किए गए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.8 ° C
28.8 °
28.8 °
72 %
3.6kmh
90 %
Mon
28 °
Tue
32 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
27 °

Most Popular