बैतूल:- जिले के आठवामील क्षेत्र में चोरों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती रात व्यापारी विनोद जौन्जारे की दुकान में शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पूरी हरकत कैद हो गई है। इससे पहले भी एक साल पहले उनकी दुकान से लाखों की चोरी हो चुकी है।
1. शिकायतकर्ता के अनुसार 15 जुलाई की रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर ने उनकी दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया। यही नहीं, आसपास की अन्य दुकानों के ताले भी तोड़ने की कोशिश की गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें चोर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा हैं। विनोद ने बताया कि इससे पहले एक साल पूर्व उनकी दुकान में लगभग 2.5 लाख रुपए की चोरी हो चुकी है, लेकिन आज तक उस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
2. उन्होंने इस बार पुनः पुलिस चौकी पाढर में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि शटर तोड़ने की कोशिश करने वाले चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। व्यापारियों ने यह भी आग्रह किया है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए ताकि दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।इस घटना के बाद क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है। सभी ने पुलिस से सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।