बैतूल:- पाथाखेड़ा निवासी एक महिला ने दुराचार के आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। महिला ने बताया कि उसके द्वारा थाना सारणी में दर्ज कराई गई एफआईआर के बावजूद आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं आरोपी की पत्नी उसे जानबूझकर छुपाकर पुलिस को गुमराह कर रही है।
1. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उनके पति ड्रायवरी का कार्य करते हैं और अधिकतर बाहर रहते हैं। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले गोलू चौकसे ने उनके घर आना-जाना शुरू किया। पीड़िता का आरोप है कि फरवरी 2025 की एक रात करीब 8 से 9 बजे के बीच गोलू उनके घर आया और पानी मांगा। जब वह रसोई से पानी लाने गई तो गोलू ने पीछे से आकर दबावपूर्वक उसके साथ दुष्कर्म किया।
2. इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे और उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। पीड़िता के अनुसार, मार्च और अप्रैल माह में भी आरोपी ने इसी तरह दो-तीन बार और दुराचार किया।पीड़िता ने बताया कि डर और सामाजिक दबाव के कारण वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से जांच कराने पर पता चला कि वह 17 सप्ताह की गर्भवती है।
3. इसके बाद उसने पति और ननद को पूरी जानकारी दी और 11 जुलाई को थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पीड़िता के अनुसार आरोपी की पत्नी उसे और उसके पति पर दबाव डाल रही है कि वे रिपोर्ट वापस लें और आरोपी की जमानत करवा दें। पीड़िता ने एसपी से आग्रह किया है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।