बैतूल:- भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के आव्हान पर बैतूल में जिला स्तरीय संविदा कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संविदा नीति 2023 को संशोधित कर लागू करवाने हेतु संघर्ष की रणनीति तय की गई।

1. संयुक्त संघर्ष मंच के प्रांतीय आव्हान पर आगामी चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त को प्रदेश के समस्त जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पश्चात 3 सितंबर को जिला एम ब्लॉक स्तर पर सुंदरकांड पाठ एवं जलाभिषेक के माध्यम से सरकार की सद्बुद्धि हेतु धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
2. इसके बाद 13 सितंबर से 21 सितंबर तक समस्त विधायकों एवं सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। यदि इसके बाद भी सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो 6 अक्टूबर को समस्त संविदा कर्मचारी एकदिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। मांगों की पूर्ति न होने की स्थिति में 8 अक्टूबर को भोपाल भरो आंदोलन किया जाएगा और 14 अक्टूबर से समस्त संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
- जिला स्तरीय बैठक में यह रहे मौजूद
इस जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डैनी गौड ने की। मंच के जिला महामंत्री एकनाथ ठाकुर, इंजीनियर ऋषभ कुमार जैन, उपाध्यक्ष कमलेश मसोदकर, कार्यालय मंत्री भरत खरे, सचिव नीरज बाथरी, कार्यालय मंत्री अजय भूमरकर, नवीन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे। भारतीय मजदूर संघ की ओर से जिला सहमंत्री डॉ. गोविन्द प्रसाद साहू विशेष रूप से बैठक में उपस्थित होकर आंदोलन को समर्थन दिया। बैठक में सभी ने एक स्वर में सरकार से शीघ्र संविदा नीति में संशोधन कर स्थायी समाधान की मांग की।