Homeदेश - विदेश8 पतियों से लुटे लाखों रुपए , लुटेरी दुल्हन चलाती थी गैंग,...

8 पतियों से लुटे लाखों रुपए , लुटेरी दुल्हन चलाती थी गैंग, जानिए कैसे पकड़ा पुलिस ने

नागपुर:- महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक ऐसी ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार किया है जिसने एक-दो नहीं बल्कि आठ लोगों से पहले बारी-बारी से शादी की और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए. पुलिस के अनुसार ये लुटेरी दुल्हन अपने अगले ‘शिकार’ की तलाश में थी. इससे पहले की वह अपना अगला शिकार कर पाती, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी लुटेरी दुल्हन की पहचान समीरा फातिमा के रूप में की है. इस लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा है जब वह अपने नौवें ‘शिकार’ के लिए किसी अन्य शख्स से चाय पर मिल रही थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी दुल्हन अपने पतियों को ब्लैकमेल करके उनसे पैठे ऐंठ रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक गिरोह से जुड़ी हुई थी लुटेरी दुल्हन
पुलिस की जांच में पता चला है कि समीरा फातिमा (लुटेरी दुल्हन) अपने अलग-अलग पतियों से पैसे ऐंठने के लिए एक गिरोह के साथ मिलकर काम कर रही थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी समीरा शिक्षित है और पेशे से शिक्षिका है. पुलिस को शक है कि आरोपी लड़की ने बीते पिछले पंद्रह सालों में कई अन्य युवकों को भी ठगा है. वह मुस्लिम समुदाय के अमीर और शादीशुदा युवकों को निशाना बनाती है. वहीं, उसके पति का आरोप है कि उसने किसी से पचास लाख और किसी से पंद्रह लाख नकद या बैंक के ज़रिए वसूले हैं.उसने रिज़र्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी ऐसा ही किया है.
ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बनाती थी निशाना
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी समीरा अलग-अलग युवकों को अपना निशाना बनाने के लिए मेट्रोमोनियल साइट्स से लेकर फेसबुक तक का इंस्तेमाल करती थी. इसके बाद वह उन्हें Facebook या WhatsApp कॉल के ज़रिए फ़ोन करती थी और अपनी दुखभरी कहानी सुनाती थी की. वो फोन पर खुदको तलाकशुदा बताती थी और कहती थी कि मैं मजबूर हूं, मेरा एक बेटा भी है. पिछले साल गर्भवती होने का दावा करके वह गिरफ़्तारी से बच गई थी और फरार हो गई थी. 29 जुलाई को उसे नागपुर की एक चाय की दुकान से गिरफ़्तार किया गया था.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
51 %
3kmh
95 %
Mon
31 °
Tue
32 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
27 °

Most Popular