HomeBetulनवांकुर सखी-हरियाली यात्रा का ग्राम रायपुर (शाहपुर ) से हुआ शुभारंभ100 नवांकुर...

नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा का ग्राम रायपुर (शाहपुर ) से हुआ शुभारंभ100 नवांकुर सखियों को वितरित किए गए 11-11 पौधे

शाहपुर:- मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा प्रदेशव्यापी “नवांकुर सखी योजना” के अंतर्गत ग्राम रायपुर (सेक्टर-शाहपुर) में जय गुरुदेव उत्थान नवांकुर संस्था के तत्वावधान में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम की 100 नवांकुर सखियों को 11-11 बीजयुक्त एवं अंकुरित पौधे वितरित किए गए, जिन्हें वे वर्ष भर सहेजेंगी और जीवन के विभिन्न शुभ अवसरों पर उनका रोपण करेंगी।

1. परिषद की इस अभिनव पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को सामाजिक रूप से जागरूक एवं सक्रिय बनाना है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 1,56,500 नवांकुर सखियों के माध्यम से लगभग 17,21,500 पौधों का रोपण सुनिश्चित किया जाएगा।

    2. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे ग्राम रायपुर में किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री सुरेश कुमार टेकाम, निर्मला गाठियां, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री संतोष राजपूत, माचना समिति के अध्यक्ष श्री कमल परसाई, डा. शांति रंजन सिकदर (चौपना), अरुण जैठे, संतोष मालवीय, नवांकुर सखी आरती ठाकुर तथा शीतल परसाई (शाहपुर) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

    3. नवांकुर संस्था की प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला एवं श्री घनश्याम जी के साथ बड़ी संख्या में नवांकुर सखियाँ भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में श्री संतोष राजपूत ने ग्राम की महिलाओं की सामाजिक सहभागिता और पर्यावरणीय योगदान की भूमिका पर प्रकाश डाला।

    4. मुख्य अतिथियों ने संबोधन में हरियाली यात्रा के उद्देश्य एवं महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है, जिससे धरती फिर से हरी-भरी और खुशहाल बनेगी। साथ ही जैविक खेती को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

    5. कार्यक्रम के अंत में नवांकुर सखी आरती ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया, वहीं आयोजन को सफल बनाने में अरुण जैठे सहित समस्त ग्रामवासियों के सहयोग हेतु संस्था की ओर से विशेष आभार प्रकट किया गया।

    RELATED ARTICLES
    Jharkhand
    overcast clouds
    32.8 ° C
    32.8 °
    32.8 °
    51 %
    3kmh
    95 %
    Mon
    31 °
    Tue
    32 °
    Wed
    31 °
    Thu
    30 °
    Fri
    27 °

    Most Popular