बैतूल:- एनएसयूआई ने सरकारी स्कूलों में एबीवीपी द्वारा जबरन सदस्यता अभियान चलाकर शिक्षकों और छात्रों से चंदा वसूली किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में एबीवीपी द्वारा चलाए जा रहे जबरन सदस्यता अभियान पर रोक लगाने की मांग की। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ता विद्यालयों में जाकर छात्रों और शिक्षकों से सदस्यता के नाम पर जबरन चंदा वसूली कर रहे हैं, जो पूर्णतः गलत है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

1. अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाएजैद खान ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय विद्यालयों में राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और चंदा वसूली जैसे कार्य शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इस अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए और एबीवीपी के ऐसे कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो विद्यालयों के भीतर राजनीतिक हस्तक्षेप कर रहे हैं।
2. प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें: एनएसयूआईज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता निलेश धुर्वे, फैजान शेख, यश साहू, रामकुमार नागवंशी, राहुल मालवीय, नितिन जोंजारे, राहुल ठाकरे, विक्की मेहतो, विकास मेहरा, अंकित ताम्रकार, खेमराज मिश्रा समेत अनेक छात्र नेता मौजूद रहे। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।