HomeBetulबोरदेही में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ग्रामीण युवाओं ने की...

बोरदेही में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ग्रामीण युवाओं ने की शिकायत

बैतूल:- ग्राम बोरदेही के ग्रामवासियों ने सोमवार को बोरदेही थाना पहुंचकर एक आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि इस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किए गए वीडियों में प्रमुख हिंदू संगठन के जिला संयोजक द्वारा समाज में वैमनस्य फैलाने वाली भाषा का प्रयोग किया गया है। आवेदन में बताया कि उक्त व्यक्ति वीडियो में गंदी गालियां दे रहा है, छोटे बच्चों से पैर पड़वा रहा है और संगठन का नाम लेकर समाज में अराजकता और तनाव उत्पन्न कर रहा है।

1. ग्रामवासियों ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र निष्पक्ष जांच कर उचित दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई, तो बोरदेही क्षेत्र के युवक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीण युवाओं ने आवेदन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आवेदन देने वालों में शैलेंद्र यादव, देवेंद्र, रंजीत, बलराम, राधेश्याम, मोनिश, विकास, योगेश, अनिल, शिव प्रसाद, सागर धुर्वे, शिवम, ललित, देवेंद्र यादव, पंकज, कुलदीप, कन्हैया, अमित, दुर्गेश, सागर, जितेंद्र सहित अन्य युवा शामिल है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.8 ° C
28.8 °
28.8 °
72 %
3.6kmh
90 %
Mon
28 °
Tue
32 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
27 °

Most Popular