सतपुड़ा अंचल आठनेर। क्षेत्र का प्रतिष्ठित महाविद्यालय पंडित द्वारिकादास विज्ञान महाविद्यालय आठनेर, में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए “दीक्षारम्भ समारोह” आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के आदरणीय संचालक महोदय श्री आनन्द राठौर सर एवं यशश्वी प्राचार्य महोदया जी प्रो. {डॉ.} ऋतु चौबे मेडम जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया हैं।
उसके उपरांत महाविद्यालय का परिचय, विभागों का परिचय, शैक्षणिक परिवार का विस्तृत परिचय दिया गया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापाक प्रो. शिवदयाल अमरुते द्वारा द्वारा “दीक्षारम्भ समारोह” पर रोचक रूप से व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवेश नोडल अधिकारी प्रो. सी.एल. निरापुरे सर द्वारा प्रवेश की बारीकियों पर व्यख्यान दिया गया। प्रो. बंजारे सर ने छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व तथा महाविद्यालय में संचालित विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रो. आई.पी.सोलंकी सर प्रो. एस.आर. घोरसे सर, प्रो. निशा सराटकर मेडम, प्रो. शिवदयाल अमरुते सर, प्रो. बी.आर.वंजारे, प्रो. अलकेश चौहान सर, प्रो.कमलेश गायकवाड़, प्रो. महेंद्र राठौर. प्रो. अजय बारस्कर, श्री रितेश तायड़े, अरविंद राठौर,शैलेश गायकवाड़,पूजा धाड़से एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
अंत मे सभी विद्यार्थियों को उपहार, और स्वल्पाहार दिया गया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रो. सत्येंद्र बोरबन सर एवं आभार व्यक्त प्रो. पी. एस. ठाकुर सर के द्वारा किया गया।
पीडी कॉलेज आठनेर में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न
Jharkhand
overcast clouds
28.8
°
C
28.8
°
28.8
°
72 %
3.6kmh
90 %
Mon
28
°
Tue
32
°
Wed
31
°
Thu
30
°
Fri
27
°